प्राध्यापक देवांग खख्खर के लिए धन्यवाद समारोह और प्राध्यापक शुभाशिस् चौधुरी का स्वागत समारोह
भाप्रौस मुंबईे ग्रुप ए ऑफिसर्स एसोसिएशन ( समूह 'अ' अधिकारियों के संगठन ) ने 9 अप्रैल, 2019 को प्राध्यापक देवांग खख्खर के लिए धन्यवाद समारोह तथा प्राध्यापक शुभाशिस् चौधुरी के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया। इसमें उप निदेशक (एआईए) प्राध्यापक ए.के. सुरेश, उप निदेशक (एफईए) प्राध्यापक पीएम मुजुमदार और कुलसचिव डॉ प्रेमकुमार भी उपस्थित थे।