आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र श्री दीपक सातवलेकर ने नई डिजाइन लैब के लिए उदारतापूर्वक दान दिया
IITB_MOU_new_design_lab.jpeg

भाप्रौसं मुंबई ने अपने विशिष्ट भूतपूर्व छात्र श्री दीपक एम.सातवलेकर (बी टेक-आनर्स, यांत्रिकी अभियांत्रिकी, 1971) के साथ 10, मार्च 2022 को संस्थान में एक अत्याधुनिक अभिकल्प एवं निर्माण प्रयोगशाला की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस प्रयोगशाला का नाम श्री सातवलेकर एवं उनकी पत्नी श्रीमती माया सातवलेकर के नाम पर उनके उदार दान पर आभार प्रकट करने के उद्देश्य से रखा जाएगा एवं यह प्री-इंजीनियर्ड ट्रांजिट भवन के प्रथम तल पर स्थित होगा। प्रयोगशाला छात्रों को 3डी प्रिंटर, लेजर कटर, सीएडी (कंप्यूटर एडेड डिजाइन सॉफ्टवेयर) के साथ नवीनतम वर्कस्टेशन और एक पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स सेटअप सहित यांत्रिकी और इलेक्ट्रॉनिक कार्यों के लिए शीर्ष-स्तरीय उपकरणों तक पहुंच उपलब्ध कराएगा।